पर्यावरण सेवकों की टीम दे रही नशामुक्ति,पर्यावरण संरक्षण व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति का संदेश
अवकाश के दिन अधिकारी व कर्मचारी भी साथ में जुङकर देते हैं जन जागृति का संदेश
देश के अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक कार्यक्रम व विवाह समारोह में देते हैं जागरूकता का संदेश
जोधपुर (राजकुमार गोयल) :-माना जाता है कि अन्न में देवी अन्नपूर्णा का वास होता है।ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति अन्न का अनादर करता है तो इससे मां भगवती का अपमान होता है अतः हमें भोजन को जूठा नहीं छोङना चाहिए जैसे कई संदेशों के द्वारा जन-जागरूकता अभियान चला रही कोशिश पर्यावरण सेवक टीम जोधपुर के सारण नगर में आयोजित विवाह समारोह में सेवा देने पहूंची।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि भारत ही नहीं विश्व स्तर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे चुकी पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम रविवार को जोधपुर के सारण नगर में अध्यापक रामचंद्र जाणी के घर आयोजित समारोह में पहुंची।टीम ने समारोह स्थल को पर्यावरणमय बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण पर भव्य प्रदर्शनी लगाई और नशे की मनुहार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखा और भोजनशाला मेहमान भोजन का जूठन नहीं करे इसके लिए भोजनशाला को जन जागरुकता संदेश लिखी तख्तियां व बैनर से सुसज्जित किया ताकि लोग अन्न के महत्व से रूबरू हो सके व मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान कराकर प्राचीन भारतीय सनातन संस्कृति को अपनाने हेतु प्रेरित किया।इस तरह पर्यावरण सेवकों ने विवाह समारोह को नशामुक्त,सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त व जूठन मुक्त रखकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जिसके कारण समारोह स्थल समापन के बाद बिल्कुल साफ सुथरा नजर आया और देखने पर ऐसा महसूस हुआ कि यहां विवाह समारोह होना बाकी है।इस अवसर पर समारोह में पधारे गणमान्य लोगों ने शादी समारोह में इस तरह के नवाचार को देखकर पर्यावरण सेवकों का आभार प्रकट किया और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को गांव-गांव व घर-घर तक पहूंचाने में सहयोग करने की इच्छा जताई।इस दौरान पर्यावरण सेवक खमुराम बिश्नोई,जगराम मांजू,मोहनलाल कालिराणा धोरीमन्ना,स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई गडरा,पूनाराम मांजु फनकार सहित कई पर्यावरण सेवकों ने निस्वार्थ भाव से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।