पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिवगंज कब्रिस्तान में फूलदार पौधों का किया वृक्षारोपण
तखतगढ़ (बरकत खा)
गोडवाड़ सिलावट विकास सेवा समिति की जानिब से पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिवगंज कब्रिस्तान में 21 फूलदार पौधों का रोपण किया गया जिसमें जामा मस्जिद शिवगंज के इमाम जनाब मौलाना शफी साहब,मौलाना रमजान साहब, जामा मस्जिद शिवगंज के हाफिज जनाब निसार अहमद साहब, समिति के उपाध्यक्ष जनाब इम्तियाज़ सिलावट, रज्जाक बेलिम, समिति के सचिव रिज़वान सिलावट सुमेरपुर, समिति के कोषाध्यक्ष आरिफ खान,विधि सलाहकार जनाब एडवोकेट यासीन सिलावट सुमेरपुर, मीडिया प्रभारी साबिर सिलावट सांडेराव, संघठन मंत्री अकील सिलावट, व्यवस्थापक रुस्तम खान,महासचिव निसार खान, समीर बेलिम, कब्रिस्तान कमिटी के सदर हुसैन भाई छिपा, दरगाह कमिटी के नायाब सदर सरफराज खान, पूर्व सदर उमर खान जी, समिति सदस्य रिज़वान सिलावट शिवगंज मौजूद रहे ।