खाटूश्याम आने वाले भक्तों को रींगस स्टेशन पर मिलेगी डिजिटल लॉकर सुविधा: 6 घंटे और 24 घंटे के लिए बुक कर सकेंगे
रेलवे की ओर से खाटूश्याम आने वाले भक्तों को बड़ी राहत दी गई है। रेलवे ने सीकर जिले के रींगस स्टेशन पर यात्रियों के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा चालू की है, जिसमें यात्री अपना सामान सुरक्षित रख सकते हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर कृष्ण कुमार मीणा ने बताया- यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा दी गई है। जिसमें यात्री अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी प्राप्त करके लॉकर को यूज कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा भी दी गई है। इस सुविधा का फायदा खाटूश्यामजी आने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। डिजिटल लॉकर में मीडियम,लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज तीन साइज के लॉकर हैं, जिसको यात्री 6 घंटे और 24 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।
डिजिटल लॉकर उपयोग करने के लिए यात्रियों को डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर फीड करके ओटीपी के माध्यम से इसे ऑपरेट करना है। इसके बाद ईमेल आईडी और नाम के साथ वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद पैनल पर अपनी सुविधा के अनुसार साइज का लॉकर सिलेक्ट करना होगा। फिर पैनल पर क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा जिसे स्कैन करके पेमेंट करके लॉकर का उपयोग कर सकते हैं।
6 घंटे के लिए मीडियम लॉकर के 40,लार्ज के 60 और एक्स्ट्रा लार्ज के 120 रुपए देने होंगे। जबकि 24 घंटे के लिए मीडियम लॉकर के 80,लार्ज के 120 और एक्स्ट्रा लार्ज के 240 रुपए देने होंगे।