50 सदस्यीय अन्तरजिला भ्रमण दल को जिला कलक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
भरतपुर, 8 जनवरी। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जिले के जन प्रतिनिधियों, कार्मिकों का 4 दिवसीय अन्तरजिला भ्रमण के तहत 50 सदस्यीय दल को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार सांय कलैक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया।
पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम स्वराज अभियान में एक्सपोजर विजिट के तहत 50 जन प्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों का दल उदयपुर क्षेत्र में पंचायत राज व्यवस्था ग्रामीण विकास के आयामों का अवलोकन करेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि एक्सपोजर विजिट में जाने वाले सभी जनप्रतिनिधि, कार्मिक उदयपुर में ग्रामीण विकास व पंचायत राज में किए जा रहे नवाचार एवंज न भागीदारी से किए गए कार्यों का अवलोकन कर उनसे प्रेरणा लें। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को आव्हान किया कि वे टीम भावना के साथ विजिट के दौरान सहभागी रहें। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए यात्रा की कुशलता की कामना की।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, एसीओ जिला परिषद विनय मित्र, पंचायत राज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। एक्सपोजर विजिट दल दो बसों में रवाना हुआ जिसमें जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय