अंजुमन सदर ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर शहरे मकराना की तरफ से पेश की चादर
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन की जानिब से सुल्तानुल हिन्द हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी अजमेरी ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाहि अलैह के 813 वें उर्स के मुबारक मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ पहुंच चादर पेश की गई। अंजुमन सदर मौलाना गुलाम सैयद अली ने बताया कि अराकीने अंजुमन की दुआ के साथ पूरे शहरे मकराना की तरफ से अता ए मुस्तफा शहंशाहे हिंदुस्तान हुजूर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी अजमेरी ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाहि अलैह की बारगाह में चादर और हकीकत मंदी के फूल पेश किये और पूरे शहर, मुल्के हिंदुस्तान और आलमे इस्लाम के लिए खुशहाली, मोहब्बत, अमनो सुकून और भाई चारगी की दुआ मांगी। इस दौरान बिल खुसूस शहरे मकराना के सभी आशिकाने ख्वाजा के लिए दुआएं की। इस दौरान उनके साथ मौलाना साबिर अली, मौलाना रिजवान अहमद, मौलाना अराफात अहमद अजहरी, मौलाना मोहम्मद अबरार अशरफी, सगीर अहमद भाटी सहित अन्य मौजूद रहे।