इंद्रपुरा में कुआं बांकली पर महिलाओं ने मैया की चुनडी के लगाई बूटियां
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती ग्राम पंचायत इंद्रपुरा में कुआं बांकली पर महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी के मंगल गीत गाकर एवं नाच गाकर बूटियां लगाई l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की इंद्रपुरा में कुआं बांकली पर रामेश्वर लाल सैनी के आवास पर मां सकराय वाली के भजनों पर महिलाएं जमकर झूमीं l चुनरी यात्रा को लेकर हमने बकरी निवासी मूलचंद सैनी की धर्मपत्नी मंजू सैनी से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं पिछले कई सालों से चुनरी यात्रा में भाग ले रही हूं और माता की चुनरी यात्रा में भाग लेने से मां हर एक की मनोकामना पूर्ण करती है l कस्बे में 13 जनवरी को आयोजित होने वाली विशाल पैदल चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है lइस दौरान मंजू देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, सुनीता शर्मा, कांता अग्रवाल, आशा देवी, सुनीता देवी, कोमल, कविता ,निकिता, नेहल ,दीपिका सहित कई महिलाएं मौजूद रही l