दावतें इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने कम्बल किये वितरण

जोधपुर (बरकत खां) दावतें इस्लामी इंडिया के कल्याण विभाग GNRF के कम्बल वितरण अभियान के चलते वतने अजीज हिन्दुस्तान में जगह जगह गरीब जरूरत मंदों में कम्बल वितरण किए जा रहे हैं जिसके चलते जोधपुर शहर में भी कम्बल वितरित किए गए। इससे पहले भी GNRF द्वारा सामाजिक ओर शिक्षा से सम्बन्धित क्षेत्रों ओर बाढ़ पीड़ितों ओर आपातकाल में लोगों की मदद करती है ओर लाखों लोगों को फायदा पहुंचा रहीं हैं। इस कम्बल वितरण के मौके पर दावतें इस्लामी इंडिया के बिजनेसमैन विभाग के अधिकारी हाजी शरीफ गुलाम यासीन इमरान भाई हुसैन रजा ओर भाई -भाई ग्रुप से अरमान इब्राहिम बाबू अन्य व साजिद खान जोधाणा जागरूक मंच का समर्थन रहा






