पारिवारिक क्लेश मे पति ने पी एल्ड्रिन, पत्नी ने लगाया फंदा: दोनों को गंभीर, पति अलवर रेफर
गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भैसडावत में पति के एल्डिन पीने और पत्नी के द्वारा फंदा लगाकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जिन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ भर्ती कराया गया। जहां पत्नी की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पति की हालत गंभीर होने पर मंगलवार शाम 4 बजे अलवर रेफर कर दिया।
अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पारिवारिक क्लेश के कारण भैंसडावत निवासी अशोक पुत्र सुंदरलाल ने एल्ड्रिन पीली थी। शोर मचाने पर जैसे ही लोग वहां पहुंचे तो पत्नी पूजा ने भी भाग कर कमरे में जाकर फांसी लगा ली लोगों ने तत्काल गेट तोड़कर महिला को उतार लिया और गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया। डॉ. डीपी शर्मा ने बताया कि अस्पताल में पॉइजन और फंदा लगाने का मामला सामने आया था, जिसमें महिला की हालत स्थिर है। अशोक को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया है।