खैरथल महाविद्यालय में खेलों में करियर निर्माण और फिटनेस पर हुई विशेष कार्यशाला
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पाँचवें दिन राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के मुख्य प्रबंधक डॉ. जितेंद्र जाजोरिया ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि लक्ष्य गीत से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ तत्पश्चात स्वैच्छिक श्रमदान करते हुए विद्यार्थियों ने निर्माणाधीन बगीचे को हरा भरा बनाने के लिए घास लगाने की प्रक्रिया को सीखा।
विचार सत्र में फिटनेस गुरु के रूप में डॉ. जितेंद्र जाजोरिया ने युवाओं को शारीरिक सुदृढ़ता के साथ साथ अनुशासित जीवन शैली अपनाने के सरल सूत्र बताए। उन्होंने बताया कि यदि देश का युवा स्वस्थ होगा और निरन्तर रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित होगा तब ही देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने डॉ. जितेंद्र जाजोरिया को स्मृति चिह्न भेंटकर आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक सत्र में रजनदीप कौर, प्रीति, सचिन, मनीषा, कुशाल, निकिता, रौनक, किरण, नंदिनी, मुस्कान सैनी आदि स्वयंसेवकों ने नृत्य, कविता, कहानी, भाषण आदि विविध प्रस्तुतियाँ प्रदान की। सभी गतिविधियों में संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राजवीर मीणा, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।