वराडा मे मुख्यमंत्री आयुषमान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
सिरोही (रमेश सुथार)
--चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की ओर से गांव गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता पंहुच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वराडा मे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 273 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाईया दी गई ।शिविर का निरीक्षण ब्लाक मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही विवेक जोशी ने किया।
उन्होंने बताया की शिविर मे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाच, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, मधुमेह, रक्तचाप, नेत्र,कैसर,स्कीनिग, दंत जांच सहित बीमारियों का इलाज किया गया । शिविर मे प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी डाक्टर प्रगति टेम्भुरकर,डा, अभिषेक मेघवाल, डाक्टर प्रयन्का खत्री,दन्त चिकित्सा अधिकारी डाक्टर भुमिका राजेन्द्र नये के,सीनियर नर्सिंग अधिकारी सन्तोष एम वैली,नर्सिंग अधिकारी महिपाल लिखारा, cho जोडना कुमारी,फार्मास्टिज प्रकाश कुमार,Laगंगाराम,anm विजेता वैन,रज्मी,कल्पना,सरोज,समेत कईयों ने सेवाएं दी।