राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के के तहत आमजन से की गई समझाइस और बढ़ाई गई जागरूकता
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
पंचायत चतरपुरा के बस स्टेण्ड पर राष्ट्रीय सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत थाना बासदयाल के थानाधिकारी किशन लाल ने मय जाप्ता द्वारा बस स्टेण्ड चतरपुरा पर मुख्य सडक पर यातायात नियमों की जानकारी देकर मोटर विक्कल एक्ट की कार्यवाही कि गई इस मौके पर ग्राम पंचायत चतरपुरा सरपंच नीरज कुमार सहित आमजन एवं युवा मौजूद रहे सभी से समझाइए की गई ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया हेलमेट प्रयोग के बारे में बताया गया चौपाइयां वाहन चलाते समय बेल्ट का प्रयोग करें धीमी गति से वाहन चलाएं वाहनों के अंदर किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारित यंत्र नहीं लगाने के बारे में बताया गया लोग उपस्थित रहै।
सभी क्षेत्रवासियों ने इस पहल की प्रशंसा की निश्चित है इस प्रकार के जागरूकता से दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है सुरक्षित वाहन चलाएं और अपना कर्तव्य निभाएं का संदेश थाना प्रभारी ने दिया ।