अभी तक केवल आधा दर्जन ट्रैनें शुरू हो सकी,नए नियमों से यात्री परेशान

पहले दिन यहां दो ही ट्रैनें आई थी। अब दिल्ली मुम्बई व गोरखपुर मार्ग पर पडने वाले बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फिलहाल आधा दर्जन यात्री ट्रैनों का ही आवागमन व ठहराव हो पा रहा है। इनमें भी दो ट्रैनें साप्ताहिक बताई। कोरोना संकट में नए नियमों के तहत इन यात्री ट्रैनों में यात्री केवल कन्फर्म आरक्षण टिकिट के आधार पर ही यात्रा कर सकते है। प्रतीक्षा टिकिट वाले को भी इन ट्रैनों में एंट्री नही होगी।

Jun 7, 2020 - 01:42
 0
अभी तक केवल आधा दर्जन ट्रैनें शुरू हो सकी,नए नियमों से यात्री परेशान

बयाना भरतपुर

बयाना 06 जून। कोरोना संकट व लाॅकडाउन के चलते करीब ढाई माह से बंद पडी यात्री ट्रैनें शुरू तो हुई है। किन्तु अभी भी यात्रीयों को रेलवे के नए नियमों के चलते इन ट्रैनों में यात्रा करने का पर्याप्त लाभ नही मिल पा रहा है। गत 22 मार्च से बंद हुई यह ट्रैनें यहां एक जून से आरंभ हुई थी। पहले दिन यहां दो ही ट्रैनें आई थी। अब दिल्ली मुम्बई व गोरखपुर मार्ग पर पडने वाले बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फिलहाल आधा दर्जन यात्री ट्रैनों का ही आवागमन व ठहराव हो पा रहा है। इनमें भी दो ट्रैनें साप्ताहिक बताई। कोरोना संकट में नए नियमों के तहत इन यात्री ट्रैनों में यात्री केवल कन्फर्म आरक्षण टिकिट के आधार पर ही यात्रा कर सकते है। प्रतीक्षा टिकिट वाले को भी इन ट्रैनों में एंट्री नही होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना से विभिन्न स्टेशनों तक जाने के लिए पिछले 6 दिनों में अब तक 1003 यात्री व विभिन्न स्टेशनों से बयाना आने वाले 568 रेल यात्री यात्रा कर चुके है। रेलवे स्टेशन पर संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क, स्वच्छता व सेनेटाइजिंग आदि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आने व जाने वाले प्रत्येक यात्री का डाटा तैयार करने के लिए अलग से टीम लगाई गई है तथा बाहर से आने वाले यात्रीयों की स्क्रिनिंग भी नियमित कराई जाती है। इधर रेलवे स्टेशनों पर चायपान, खोमचा, कोल्ड्रिक आदि वस्तुऐं बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों का ढाई महीन से धंधा चैपट पडा होने से अब वह बेरोजगारी से काफी परेशान है।

 बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow