गंदे पानी का निकास नही होने से ग्रामीण व राहगीर परेशान

Jul 29, 2020 - 02:21
 0
गंदे पानी का निकास नही होने से ग्रामीण व राहगीर परेशान

बयाना भरतपुर

बयाना 28 जुलाई। निकटवर्ती गांव ब्रम्हबाद के मुख्य रास्ते में जमा होने वाले गंदे व बरसाती पानी का निकास अवरूद्ध होने से वहां के ग्रामीणों व वहां होकर निकलने वाले राहगीरों को परेशानीयों का सामना करना पडता है। यह रास्ता बयाना रूपवास मेगा हाइवे से जुडा है। जो ब्रम्हबाद से पुराबाईखेडा व मेला मैदान सहित कई गांवों को जोडता है।  ब्रम्हबाद निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डीसी बौद्ध के अनुसार चार माह पूर्व ग्राम पंचायत की ओर से नाला निर्माण के लिए खुदाई कार्य शुरू कराया था। जो बाद में अधूरा छोड दिया। इस बावत् कई बार शिकायत की गई। किन्तु अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। अब वहां घरों से आने वाला गंदा पानी व बरसाती पानी जमा होकर दुर्गंध और मच्छर फैलाने लगा है। जिससे संक्रामक बीमारीयों का खतरा बन गया है।  ग्रामीणों ने गंदे व बरसाती पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ब्रम्हबाद के इस मुख्य रास्ते पर नाले का निर्माण कराने की मांग की है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow