दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे पर खंभो के बीच फंसीं गोवंश को निकाला
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर से निकल रहे दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार को सुबह एक गोवंश खंबों के बीच में फस गई । गोवंश की सूचना जैसे ही श्याम मित्र मंडल एवं ग्राम वासियों को मिली । मौके पर पहुंचे उनके अथक प्रयासों से खंभे में फसी गाय को निकाला गया। एवं घायल गाय का उपचार किया गया ।
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा पूर्व मे भी गोवंशो के लिए सेवा का योगदान रहा है। इस मौके पर मोहित जैन अखलेश सैनी संजय सैनी आसिफ खान ताहिर खान राहुल सैनी आदि मौजूद रहे।