पौष बड़ा प्रसादी पाने के लिए उमडे श्रद्धालु
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
कस्बे स्थित चोपड़ा बाजार के बाबा जी मंदिर के नीचे मंगलवार को आसपास के दुकानदारों के सहयोग से पौष बडा प्रसादी का आयोजन किया गया।
जैकी खंडेलवाल ने बताया कि कमेटी के सदस्यों द्वारा माता रानी को हलवा पकोड़े का भोग लगाकर क्षेत्र में स्वास्थ्य व सुख समृद्धि की कामना की गई। भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही।
इस मौके पर चंद्रशेखर गुप्ता पवन प्रजापत जैकी खंडेलवाल पप्पू सैनी मुनीम सैनी मोनू खंडेलवाल टिंकल शर्मा गिर्राज टेलर बाबूलाल रावत देवेश विजय आदि मौजूद रहे।