नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर में बैंक उपभोक्ताओं व स्टाफ की जांच कर निशुल्क दवाइयां की वितरित

लक्ष्मणगढ़( अलवर/कमलेश जैन) कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लक्ष्मणगढ़ व हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व महिला दिवस के एक दिन पूर्व शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा लक्ष्मणगढ़ में निःशुल्क चिकित्सा जांच व उपचार तथा दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
ब्रांच मैनेजर प्रमोद कुमार व एसपीओ मोहम्मद फरमान ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। हंस फाउंडेशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुष्मिता विश्वास ने बताया कि शिविर में बैंक में आये सभी उपभोक्ताओं व बैंक में कार्यरत महिलाओं व पुरुष एवं समस्त बैंक स्टाफ की निःशुल्क जाँच की गई कुछ समय पश्चात रिपोर्ट आने पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक यादव ने रिपोर्ट अनुसार परामर्श दिया। उसके बाद निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ.विवेक यादव, एसपीओ फरमान, फार्मासिस्ट शिव किशन पाल, लैब टेक्नीशियन अनिल कुमार शर्मा व सपना वर्मा, पायलट दिलबाग सिंह और बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार के अलावा बैंक समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बैंक मैनेजर ने हंस फाउंडेशन के कार्य की सराहना की और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराने की बात कही।






