फिजिकल फीजियोलोजिकल एवं साइकोलोजिकल स्ट्रेस समाप्ति के लिए नियमित योग करने की जरूरत-प्रधानाचार्या पुष्पा यादव
लक्ष्मणगढ़(अलवर ) कमलेश जैन
श्री गोविन्द देव परोपकारी ट्रस्ट के तत्त्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडानागर में योग सत्र का आयोजन किया गया।
योगिक जोगिंग प्राणायाम सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए पतंजलि वैलनेस योगाचार्य केदार नाथ शर्मा ने आहार में देसी गौ माता का दूध दही घी छाछ व गो पीयूष लेने के लिए प्रेरित किया । नीम गिलोय आंवला एलोवेरा हल्दी तुलसी व्हीटग्रास के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर सुभाष भानु रेखा निकिता नवीन प्रधानाचार्या पुष्पा संतोष सतीश जलेब खान शारीरिक शिक्षक राम दयाल मीना गिरीराज मीना राजेन्द्र लीला राम आदि मौजूद रहे।