जगदीश जी महाराज मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव मनाया
सकट.कस्बे के नदी किनारे स्थित श्री जगदीश जी महाराज मंदिर में शुक्रवार को पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी युधिष्ठिर जैमन ने बताया कि इस दौरान मंदिर में सामुहिक संगीतमयी सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए गए। साथ ही मंदिर में विराजित श्री जगदीश जी महाराज, हनुमान जी, गणेश जी व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई व आरती के बाद भगवान को पौष बड़ा की प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर रामकेश मीणा, गिर्राज प्रजापत, अशोक रावत, छोटे लाल यादव, खेम चंद जैमन, मुकेश यादव, पिंटू झाडुलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट