शिक्षा के वातावरण निर्माण में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान, दो दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
सकट. कस्बे के पीएम श्री राउमावि में चल रहे एसडीएस सी व एसएमसी सदस्यों का दो दिवसीय ग़ैरआवासीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ।इस दौरान देवती विधालय के दक्ष प्रशिक्षक व्याख्याता रामनिवास मीना ने प्रशिक्षण में उपस्थित एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों को बालिका शिक्षा में प्रेरकों की भूमिका एवं बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के वातावरण निर्माण में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस दौरान विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण मीना ने जन सहभागिता एवं सामुदायिक जागृति पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण शिविर के समापन की घोषणा की। प्रशिक्षण शिविर में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांकडा बास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनी का बास व राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी दारों की ढाणी के एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मीणा, रामकेश मीणा, रविकांत, दयाराम बैरवा, गोपीराम शर्मा, रमेश चंद, अनीता कोली, ललता देवी, फूली देवी, शिवानी धवन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट