राज स्कूल के विद्यार्थी भीमेंद्र ने 10वी में 98.00 प्रतिशत अंक हासिल विद्यालय का नाम किया रोशन
महवा उपखंड मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल महवा कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है। परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राज स्कूल निदेशक मिश्री देवी ने बताया की राज स्कूल ने 12वी विज्ञान बोर्ड के ऐतिहासिक परिणाम देते हुए 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने की श्रंखला को बरकरार रखा है। मिश्री जी ने बताया की 10वी बोर्ड में भीमेंद्र मीना ने 98.00 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए राज की श्रेष्ठता साबित की है। ओर 4 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक, अंक प्राप्त किए है। अविनय शर्मा ने कहा की भविष्य 97.00, साहिल खान 97.00, कुशाग्र बनाड़ 96.00, भूमिका 95.00, विकास 93.50, गौरव 92.00, आदित्य टांटू 91.83, गरिमा 91.83, तनीशा 91.83, अजय कुमार 91.50, तनवी 90.33, एकांक्षी जैन 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए शानदार परिणाम छात्रों और शिक्षकों की सम्मिलित मेहनत का नतीजा है। शर्मा जी ने शिक्षक टीम की मेहनत और अभिभावकों के अटूट विश्वास को सर्वोपरि रखते हुए यह ऐतिहासिक परिणाम उनको ही समर्पित किया। टॉपर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय राज स्कूल के शिक्षकों, अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और स्कूल प्रबंधन को दिया। शानदार परिणाम के अवसर पर राज में उत्सव का माहौल रहा और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर राज स्कूल निर्देशक मिश्री देवी ने सभी विद्यार्थियों ,अध्यापकों एवं अभिभावकों और बच्चो को बधाई दी। और पहले 12वी और अब 10वी का दौसा जिले में अच्छा रिजल्ट पर प्रधानाचार्य को बधाई दी.
- अवधेश अवस्थी