महुवा के सिटी हॉस्पिटल में छह बार गंभीर ऑपरेशन करा चुकी महिला मरीज की बच्चेदानी का किया सफल ऑपरेशन
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर कमलेश द्वारा एक जटिल ऑपरेशन कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल किया,
प्राप्त जानकारी अनुसार एक महिला मरीज काफी समय से बच्चेदानी से रक्त स्राव से परेशान थी जिसके कारण महिलामरीज ने महुवा एवं अन्यत्र जगहो पर खूब चिकित्सकों से सलाह एवं उपचार लिया लेकिन मरीज को कोई फायदा नहीं हुआ थक हार कर महिला मरीज ने सिटी हॉस्पिटल महुवा में जाकर डॉक्टर कमलेश कुमार गर्ग को दिखाया एवं सलाह ली डॉक्टर ने जांच पड़ताल करने के बाद उनको ऑपरेशन की सलाह दी लेकिन मरीज के पहले से ही 6 ऑपरेशन हो रखे थे जिसके कारण डॉक्टर कमलेश गर्ग ने मरीज व उनके परिजनों को ऑपरेशन के दौरान सारे खतरों के बारे में समझाया
डॉक्टर की सलाह से महिला मरीज को उनके परिजनों ने सिटी हॉस्पिटल महुवा में भर्ती करवा कर सातवां जटिल बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाया जो डॉक्टर कमलेश गर्गके सफल प्रयासों के चलते सफल रहा जिसे लेकर मरीज एवं उसके परिजनों ने बहुत डॉक्टर कमलेश गर्ग सहित समस्त स्टाफ काआभार व्यक्त किया इस ऑपरेशन में सिटीअस्पताल टीम डॉक्टर कमलेश कुमार गर्ग एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे