सेंट जेवियर स्कूल महुवा में वार्षिक उत्सव 'स्पर्श' का हुआ भव्य आयोजन, छात्रों ने दी प्रेरणादायक प्रस्तुतियां
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखडं मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल में वार्षिक उत्सव (स्पर्श) धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने प्रार्थना नृत्य, लड़कियों की शिक्षा और दहेज प्रथा के विरोध में आवाज उठाने, देश के नाम एक फौजी का सलाम, राजस्थानी नृत्य, प्रकृति के प्रति प्रेम, सर्वधर्म समभाव, मां के प्रति बच्चों का प्यार आदि अनेक रंगारंग व प्रेरणात्मक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों अद्भुत प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने मोबाइल और सोशल मीडिया बढ़ते प्रयोग को घातक बताते हुए मोबाइल से होने वाले नुकसान को बताने के लिए भी एक प्रस्तुति दी। एक कार्यक्रम माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने और उन्हें वृद्ध आश्रम ना भेजने का संदेश दिया। इस अवसर पर फादर जुगल द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट जेवियर विद्यालय भिवाड़ी के मैनेजर फादर थॉमस कुरियाकोज ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेंट जेवियर जैसी संस्थाएं क्षेत्र में होने से क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों के साथ शहरी बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा, हिंडौन एसडीएम हेमराज गुर्जर ने सभी अभिभावकों से सेंट जेवियर स्कूल द्वारा दी जा रही शिक्षा की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला,
प्रबंधक फादर जॉन एस जे, प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो , उप प्रधानाचार्य फादर वी. के. जोश, प्रधानाध्यापिका सिस्टर शांति, ने खेल, पढ़ाई व अनुशासन के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, महुवासीआई जितेंद्र सोलंकी सहित अन्य अतिथि ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए शिक्षा के साथ खेलकूद को बच्चों के सर्वांगनिक विकास के लिए आवश्यक बताया । विद्यालय के छात्रों ने इस कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा लोगों को जीवन में हार ना मानने व एक दूसरे के प्रति प्रेम सहयोग व सुरक्षा की भावना को दर्शाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका सिस्टर शांति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।