बाबा लालदास जी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन
नोगांवा,अलवर (छगन चेतीवाल)
राजपूत समाज के प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनवरी माह की प्रथम पूर्णिमा को बाबा लाल दास जी का रात्रि में जागरण किया गया आज प्रातः 8:00 बजे हवन यज्ञ किया गया उसके पश्चात बाबा लाल दास जी को प्रशाद का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म प्रेमियों ने प्रशाद ग्रहण किया विधायक इस भंडारे में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह एवं समाज के गणमान्य लोग शामिल रहे l
विधायक सुखवंत सिंह का ग्रामवासियों ने मिलकर फूलमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया। जागरण व भंडारे के आयोजन में बाबा लाल दास समिति रसगन ,सरपंच एवं पूरे ग्राम वासियों का समान रूप से योगदान रहा।