जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित ,बजट घोषणाओं की क्रियान्विति गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें-जिला कलक्टर
भरतपुर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें विभागवार बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं जनसमस्याओं के निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने नगर नियोजन के तहत घना गेट की डिजाइन, पर्यटक कॉम्पलैक्स, मदनमोहन मन्दिर का विकास, सुजान गंगा वाटर फ्रंट का विकास, कन्वेशंन सेन्टर, शहर की सभी सर्किल का सौन्दर्यीकरण एवं रिडिजाइन को समयबद्ध पर पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने विभागवार समीक्षा के दौरान नगर निगम को शहर में चल रहे सीवरेज लाईन के कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने व अवरोधकों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी, नगर निगम एवं बीडीए के अधिकारियों को बजट घोषणाओं के अनुरूप भरतपुर अलवर मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने, भरतपुर सर्किल-बयाना बाईपास, बिडयारी से ब्रह्मवाद, बरसो से त्यौंगा-भरतपुर बाईपास, हीरादास चौराहे से कुम्हेरगेट चौराहा तक फ्लाई ओवर एवं काली बगीची चौराहा-बिजलीघर चौराहा-आरबीएम हॉस्पीटल फ्लाई ओवर निर्माण सहित अन्य सडक निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने ऐतिहासिक स्थलों एवं पर्यटक महत्व के स्थानों के सौन्दर्यकरण, मरम्मत एवं साफ-सफाई के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने के निर्देश दिये एवं लाईट एण्ड साउन्ड शो, हेरीटेज वॉक वे, किशोरी महल में प्लाजा एवं कैफेटेरिया के निर्माण के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने रणजीत नगर ड्रेन एवं गोवर्धन ड्रेन की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये। विद्युत निगम को भरतपुर शहर में बिजली के तारों को अन्डरग्राउन्ड करने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। वन विभाग को केवलादेव नेशनल पार्क के अन्दर इलैक्ट्रिक व्हीकल के संचालन को बढावा देने एवं केन्द्रीय नर्सरी को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर इसके स्थान पर ट्यूरिस्ट कॉम्पलैक्स प्लाजा एवं फैसिलिटी सेन्टर विकसित करने के कार्य में गति लाने को कहा। उन्होंने ई-बसों के संचालन, चार्जिंग प्वाइंट की उचित व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कच्ची खाई रणजीतनगर एवं सीएफसीडी से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही एवं मरम्मत व सौन्दर्यीकरण संबंधी कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करने को कहा व नगरीय विकास विभाग को मानसिंह चौराहे से अछनेरा रोड तक सौन्दर्यीकरण, गिर्राज केनाल भरतपुर का उद्धार एवं सौन्दर्यीकरण एवं सुजान गंगा के पुनरूद्धार हेतु कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा। उन्होंने गोविन्द स्वामी पेनोरमा, श्री गोकुला जाट पेनोरमा एवं राजा खेमकरण पेनोरमा निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग को जनाना अस्पताल की शिफ्टिंग, मेडीकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेन्टर की स्थापना, आरबीएम में आधारभूत सुविधाओं के कार्य प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गंगा मन्दिर पर कराये जा रहे विकास कार्यों, भरतपुर में विज्ञान केन्द्र की स्थापना, आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैण्ड निर्माण, फूड पार्क निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर सचिव बीडीए ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार, घना निदेशक मानस सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, एसडीएम राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय