खेड़ापति पीरसंज्यानाथ महाराज का मेला एवं विशाल भंडारा 17 सितंबर रविवार को
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर - उपखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर में प्राचीन पीरसंज्यानाथजी महाराज आसण धाम में वार्षिक मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन भाद्रपद शुक्ल द्वितीया, 17 सितंबर 2023 रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ आयोजन किया जाएगा। आसण के महंत विवेकनाथ महाराज ने बताया कि बाबा पीर संज्यानाथ महाराज का विशाल मेला एवं भंडारे का आयोजन 17 सितंबर 2023 को किया जाएगा, जिसमें दोपहर 12:15 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा एवं संपूर्ण रात्रि सत्संग कार्यक्रम का आयोजन होगा। मेले में दूरराज के लोग आकर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।श्रद्धालुओं द्वारा डीजे के साथ धामेड़ा धाम से आसण तक ध्वज लेकर आएंगे। जानकारी के अनुसार बाबा पीरसंज्यानाथजी महाराज की तपोस्थली धामेड़ा धाम में तपस्या करते हुए कहां की मैं यहां से झोली फेंक रहा हूं और जहां जाकर यह झोली टकेगी, वहीं नगर बसा लूंगा। इस प्रकार संवत 2012 में धामेंडा़ धाम से झोली फेंकी थी जो आकर गोमती नदी के किनारे पर खेजड़ी जिसको ग्रामीण भाषा में जाट कहा जाता है में टक गई थी। उसी स्थान पर आकर महाराज ने अपना आसण व धूणा बनाया और इसके आसपास चारों ओर नगर का निर्माण किया और उसका नामकरण नारायणपुर दिया गया। बाबा पीरसंज्यानाथजी महाराज के द्वारा जीवित समाधि ली गई थी। जो आसपास के श्रद्धालु ही नहीं यहां अन्य राज्यों के भक्तगण व श्रद्धालु आकर अपना शीश नवाते हैं। भाद्रपद दोयज को घर-घर में खीर चूरमा बनाकर भोग लगाया जाता है। यह वाल क्षेत्र के आस्था का केंद्र है। तपोस्थली धामेंडा़ धाम में गौ माता की रक्षा और सुरक्षा हेतु महंत शिवनाथ महाराज द्वारा सन 2013 में गौशाला का निर्माण किया गया जिसमें आज सैकड़ो गौवंश अपना गुजर-बसर कर रहे हैं तथा भामाशाहों के द्वारा वहां पर निर्माण कार्य में किसी प्रकार से कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। वर्तमान में नवनिर्मित गौशाला निर्माणाधीन है। इस क्षेत्र को हरा-भरा और खुशहाल बनाने के लिए विभिन्न पर्यावरण प्रेमियों द्वारा हजारों पौधारोपण कर उसे हरा-भरा खुशहाल क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।