योग दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने भी किया योगाभ्यास
संजय बागड़ी (बहरोड़)
मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को विश्व योग दिवस के उपलक्ष में मंथन स्पेशल स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.पीयूष गोस्वामी द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को सूर्यनमस्कार, भ्रामरी, अनुलोम विलोम इत्यादि योगाभ्यास करवाए व साथ ही विद्यार्थी जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से ध्यान हमारी एकाग्रता को बढ़ाता है तथा शारीरिक, मानसिक व सामाजिक स्तर पर सामंजस्य स्थापित करने में भी यह अपनी अहम भूमिका निभाता है। योगाभ्यास के पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व फल वितरित किए गए।
इस दौरान मंथन संस्थापक डॉ.पीयूष गोस्वामी, सचिव डॉ.सविता गोस्वामी, उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर, विशेष शिक्षिका शालिनी शर्मा, अंकित सेन, केशवी, रुद्र, ख्यांश, शुभम आदि मौजूद रहे।