नशा मुक्त अभियान में कॉलेज छात्राओं को दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला नीति के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह और नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य मनोज चौपड़ा ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे के दुष्परिणामों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करते हुए प्रत्येक परिस्थिति में नशे से दूर रहते हुए अपने आसपास के परिवेश को भी नशा मुक्त करने का संकल्प लेने को प्रोत्साहित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने नशे को परिवार, समाज व देश की प्रगति में बाधक बताते हुए समाज से नशे को दूर कराने हेतु छात्राओं को खुद स्वयंसेवक बनने को प्रेरित किया। डॉ रमेश चंद्र शर्मा ने अपने व्याख्यान में नशे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रति छात्राओं को सचेत करते हुए ड्राइविंग करने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी। डॉ रजनी यादव व डॉ दीपिका शर्मा ने युवा पीढ़ी द्वारा यातायात के नियमों की अवेहलना करने पर गंभीरता जताते हुए छात्राओं को यातायात के नियमों का पूर्णतया पालन करने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ अनु यादव, नागेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।