अलवर के शिशु अस्पताल में ANM का गिरेबान पकड़ने वाली महिला की गिरफ्तारी नहीं होने से नर्सिंगकर्मियों में गुस्सा, पुलिस का फूंका पुतला
कार्य बहिष्कार जारी
अलवर (राजस्थान) शिशु अस्पताल में 11 जनवरी को ANM की गिरनेबान पकड़ने वाली महिला की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में नर्सिंगकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। नर्सिंगकर्मियों ने शुक्रवार को पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुतला फूंका। वहीं नर्सिंग एसोसिएशन और फार्मासिस्टों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सियाराम मीणा और पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल यादव सहित पुष्पराज शर्मा का कहना है कि पुलिस प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है। आरोपी महिला को अरेस्ट नहीं किया और न राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी महिला ने एएनएम की गिरेबान पकड़कर जान से मारने की धमकी तक दी थी। घटना से नर्सिंकर्मी ही नहीं डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ में रोष है। अभी दो घंटे का कार्य बहिष्कार है। आगे आंदोलन को आगे बढ़ाया जा सकता है। जल्दी सब मिलकर कैंडल मार्च निकालेंगे।
सम्बंधित खबर - अलवर के शिशु अस्पताल में महिला ने ANM की कॉलर पकड़ी: उदयपुर हत्याकांड जैसा हाल करने की दी धमकी,
यह था मामला अलवर शहर के गीतानंद शिशु अस्पताल में शनिवार सुबह मरीज से मिलने आई एक अटेंडेंट महिला ने अस्पताल के गार्ड व नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट कर दी. उन्हें सबक सिखाने के लिए उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड जैसे मामले की धमकी दे डाली. इस घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पकड़कर थाने ले गई. करीब एक घंटे तक अस्पताल परिसर में यह घटनाक्रम जारी रहा.वहीं डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने एकत्रित होकर कार्यवाही की मांग की है।
शिशु अस्पताल के कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर शुकंतला योगी ने बताया कि शनिवार सुबह वे अपनी ड्यूटी पर थी. इस दौरान अस्पताल के गेट पर गार्ड से किसी के उलझने की आवाजें आने लगी. बाहर जाकर देखा तो एक महिला गार्ड से गाली गलौज कर परिसर में आई और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने लगी. नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि महिला ने अस्पताल की एएनएम शशि के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की और बाहर निकलने पर उन्हें उदयपुर की घटना की तरह अलवर में जान से मारने की धमकी देने लगी. अस्पताल के अन्य स्टाफ ने मिलकर इंचार्ज को महिला से छुड़ाया. इस घटना में इंचार्ज के गले में निशान हो गए. वहीं चश्मा व फोन टूट गया. उन्होंने बताया कि यह महिला दो दिन पहले भी आई थी. इस दौरान भी वह अस्पताल के स्टाफ से अभद्र व्यवहार कर रही थी.