मजिस्ट्रेट के घर हुई चोरी का खुलासा ना होने से आक्रोशित बार संघ ने आमरण अनशन करते हुए उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) रामगढ़ न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस द्वारा बीस दिन बाद भी ना करने से आक्रोशित बार एसोसिएशन संघ ने सोमवार से आमरण अनशन करते उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। रामगढ़ न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर शीतकालीन अवकाश के दौरान उनकी अनुपस्थिति में चोर लाखों रुपए की चोरी कर ले गए।
पुलिस को चोरों के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद भी पुलिस द्वारा चोरी का एक सप्ताह तक खुलासा ना होने पर बार एसोसिएशन संघ ने आठवें दिन से रामगढ़ पुलिस की लापरवाही और क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक मामलों से आक्रोशित हो कार्य बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उसके बावजूद भी रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा आजतक भी मजिस्ट्रेट के घर हुई चोरी का खुलासा नहीं किया जा सका। जिससे आक्रोशित रामगढ़ बार एसोसिएशन संघ की आज शुक्रवार को संघ अध्यक्ष चरणजीत सिंह गोल्डी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि रामगढ़ थाना पुलिस मजिस्ट्रेट के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा रविवार तक नहीं करती है तो सोमवार से रामगढ़ बार संघ सदस्यों द्वारा आमरण अनशन शुरू कर कस्बे के व्यापारियों और आमजन के सहयोग से उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।