महिलाएं भजन कीर्तनों के साथ लगा रही है मैया की चुनडी के बूटियां
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जैसे-जैसे 13 जनवरी नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही उदयपुरवाटी में 13 जनवरी को निकाली जाने वाली मां शाकंभरी की विशाल पैदल चुनरी यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l इसी महीने 13 जनवरी को उदयपुरवाटी गणपति मैरिज गार्डन से शाकंभरी सकराय धाम तक एक विशाल चुनडी पैदल यात्रा निकाली जाएगी जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई शाकंभरी सकराय धाम पहुंचेगी l जहां देश-विदेश में माता की चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां परिवहन पर है वहीं उदयपुरवाटी कस्बे में भी शुक्रवार को शाकंभरी रोड पर महिलाओं ने भजन कीर्तन एवं नाच गान करके माता की चुनरी के बूटियां लगाई l
वहीं दूसरी तरफ जमात में सुरेश अग्रवाल के आवास पर भी महिलाओं ने मां शाकंभरी के भजनों पर नाचते गाते हुए चुनरी के बूटियां लगाई l वार्ड नंबर 24 में समुद्र सिंह राव के आवास पर भी महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई एवं भजन कीर्तन किया l इस दौरान रेखा राव, गीता राव, अनीता राव, पायल राव, जमात में सुरेश अग्रवाल के आवास पर कांता चाची, मीना खराड़ी ,ज्योति अग्रवाल ,कृष्ण मैंम किरण मैंम, रेखा कंवर राव, गीता राव, संगीता अग्रवाल ,आशा देवी, प्रेम देवी ,सुनीता देवी, पिंकी शर्मा ,सुनीता शर्मा, रेनू दंडीदार ,मोहिनी जांगिड़ ,शर्मिला जांगिड़, कोमल शाह ,मधु शाह, सहित सैकड़ो महिलाए मौजूद रही l lशाकंभरी रोड पर मधु देवी, सरोज देवी ,बनारसी देवी, पतासी देवी, नानू देवी, संतरा देवी ,मिश्री देवी ,प्रेमलता, गीता देवी ,कमला देवी, केसरी देवी, सुरमा, अलका ,रवीना सैनी सहित सैकड़ो महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी यात्रा पर भजन कीर्तन किया l