खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) जिला मुख्यालय खैरथल स्थित इंजीनियर्स पॉइण्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राजकीय संस्कृत विद्यालय खैरथल में कक्षा 1 से 12वीं के लगभग 250 छात्रा-छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री किशोर कुमार (खैरथल-तिजारा) ने ई.पी. स्कूल के विद्यार्थियों की इस मुहिम को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मेहनत की जमा-पूंजी से दान-पुण्य करना चाहिए। राजकीय संस्कृत विद्यालय में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का जिला कलेक्टर ने धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे संस्कारवान बच्चे भविष्य में अपनी मंजिल जरूर प्राप्त करते है और एक छोटी सी कहानी के माध्यम से बताया कि दिया हुआ दान वापिस लौटकर जरूर आता है।
कार्यक्रम के संयोजक ई.पी. निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि ई.पी. स्कूल के विद्यार्थी अपनी जेबखर्ची एवं जन्मदिन की राशि को संजोकर रखते है और प्रतिवर्ष एक विद्यालय में जाकर स्वेटर, स्टेशनरी आदि गिफ्ट अपने भाई-बहन विद्यार्थियों को देते है।
डॉ. उम्मेदसिंह गोदारा ने मुख्य अतिथि, भामाशाहों, दानदाताओं सहित ई.पी. के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि बालकों में एक दूसरे की मदद के संस्कार ई.पी. की अच्छी पहल है। सहयोग, सहकार से कमजोर को सम्बल और प्रेरणा मिलती है। भामाशाह ओमप्रकाश बघेरी वाले ने कार्यक्रम को अनुकरणीय बताते हुए संस्कृत विद्यालय के विकास में अपने संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम में अपने साथी विद्यार्थियों द्वारा गिफ्ट प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खिल उठे तथा दोनों विद्यालयों के ही बालक-बालिकाऐं बेहद खुश नजर आए। संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ई.पी. निदेशक आजाद चौधरी और उनके स्कूल के विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया तथा मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर व आगन्तुकों का अभिनन्दन किया l कार्यक्रम का संचालन राजकुमार ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी योगेश खण्डेलवाल, कृष्णगोपाल खण्डेलवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज सामरिया, प्रदीप यादव, सन्तरा बैरवा, सीमा यादव, अजीत यादव, महेश्वर यादव, हिम्मत सिंह, हरिओम, करूणा, पंकज कुमार, गिरीश त्यागी सहित दोनों वि़द्यालयों के स्टॉफ एवं छात्रा-छात्राऐं मौजूद रहे।