स्लीपर बस में ट्रेवल कर रहे दो यात्रियों को अवैध हथियार के साथ रानी पुलिस ने किया गिरफ्तार
तखतगढ़ (बरकत खान) रानी पुलिस ने कार्रवाई करते भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए, डीएसपी चैन सिंह महेचा बाली व रानी थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत ने बताया कि - अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, रानी पुलिस 15 दिसंबर की रात को नाडोल कस्बे में थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत के नेतृत्व में नाकाबंदी कर रहे थे, इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि इंदौर से जोधपुर के बीच में चल रही एक स्लीपर बस में बैठे लोग अवैध हथियार में संलिप्त लग रहें हैं। उनके पास हथियार हो सकतें हैं |
इस पर पुलिस ने आशापुरा मंदिर नाडोल के आगे नाकाबंदी कर बस को रुकवा कर जांच की गई तो दो युवकों की गतिविधिया संदिग्ध पाई गई। इस पर पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र भागीरथ व अशोक कुमार पुत्र पेमाराम निवासी धोरीमन्ना की तलाशी ली। जिनके पास से नौ एमएम पिस्टल मैग्जीन, दों पिस्तौल 7.65 एम एम, 28 कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत, हेड कांस्टेबल दलपत सिंह, कांस्टेबल अजीत पाल, रामकिशोर, सुभाष, हसाराम, रामेश्वरी , भेरू सिंह, राजाराम, जोगेन्दर मौजूद रहे