डायमंड जुबली जम्बूरी तमिलनाडु के लिए सिरोही ज़िले से 16 स्काउट गाइड हुए रवाना
सिरोही (रमेश सुथार) भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित डायमंड जुबली जम्बूरी तमिलनाडु में दिनांक 28 जनवरी से 3 फ़रवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर जगतपुरा जयपुर में दिनांक 22 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने बताया कि इस जम्बूरी मैं सिरोही ज़िले से आठ गाइड PM श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही से श्रीमति चन्द्र किरण गाइड प्रभारी के नेतृत्व में और 8 स्काउट महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आबूरोड से स्काउट प्रभारी श्री कालू सिंह देवडा के नेतृत्व में सम्मिलित होंगे यह जम्बूरी भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य आयोजन किया जा रहा है डायमंड जुबली जम्बूरी के रूप में इस जम्बूरी मैं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिनमें स्थान प्राप्त करने वाले राज्य को ऑल ओवर चैंपियन शील्ड प्राप्त होगी स्काउट गाइड को जम्बूरी के प्रमाण पत्र वितरण किए जाएंगे और इस जम्बूरी में विभिन्न प्रकार की साहसिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी जम्बूरी में सम्मिलित होने वाले स्काउट गाइड 24 जनवरी शाम को स्पेशल ट्रेन से जगतपुरा रेलवे स्टेशन से तमिलनाडु जम्बूरी के लिए प्रस्थान करेंगे और वापसी तीन फ़रवरी को रवाना होकर 5 फ़रवरी 2025 को इस स्पेशल ट्रेन से ही जयपुर पहुंचेंगे इस दौरान रास्ते में आने वाले विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया जाएगा मंगलवार को PM श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही मैं उप प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह हाड़ा एम आर वर्मा CO स्काउट सिरोही, स्काउटर गोपाल सिंह राव, चंद्र किरण गाइड प्रभारी इन्द्रा खत्री पूर्व गॉइडर मोहित अग्रवाल रोवर स्काउट एवं विद्यालय स्टाफ़ उपस्थित थे गाइड को तिलक और माला पहनाकर जम्बूरी के लिए रवाना किया गया