विद्यालय में दूध गर्म करते समय सिलेंडर में लगी आग,अध्यापक एवं कूक कम हेल्पर झूलसे,अलवर रैफर
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव खेडला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रातः है 10:00 बजे दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण रसोई घर ध्वस्त हो गया और कुक कम हेल्पर एवं अध्यापक आगे की चपेट में आगे जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदा मेंव लेकर पहुंचे जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में अलवर के लिए रेफर कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुक कम हेल्पर हंसीरा विद्यालय में प्रातः 10:00 बजे के करीब विद्यार्थियों के लिए दूध गर्म कर रही थी और उसे समय अध्यापक धर्म सिंह चौधरी वहीं मौजूद थे अचानक वहां पर रसोई में आग लग गई जिसके कारण विद्यालय में बना रसोईघर भरभरा कर गिर गया लेकिन आपकी चपेट में आने के कारण दोनों झुलस गए जिससे उनके कपड़ों में भी आग लग गई जिन्हें वहां मौजूद अध्यापकों के द्वारा आज बूझाकर झुलसी अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडौदा में पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें अलवर रैफर कर दिया।
गनीमत रही की जब यह हादसा हुआ तो छुट्टी के कारण आंगनबाड़ी के बच्चे वहां मौजूद नहीं थे क्योंकि रसोई घर के समीप ही आंगनबाड़ी के बच्चों की बैठक व्यवस्था की जाती है
धर्म सिंह चौधरी (प्रबोधक L1) ने बताया कि विद्यालय में 10:00 बजे हंसीरा बच्चों के दूध गर्म करने के लिए गैस चला रही थी उनसे गैस नहीं चली तो उन्होंने मुझे बुलाया फिर मैं भी उसे चलाने लगा, पहले तो गैस नहीं चली लेकिन फिर अचानक से आग भभक गई हम तुरंत ही वहां से भागने लगे तो इस दौरान दीवार के टुकड़े मेरे और कुक हंसीरा के ऊपर गिर पड़े इसके बाद का मुझे पता नहीं क्या हुआ ।