दुलीचंद मीणा ने वैर सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता का किया पदभार ग्रहण
वैर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) सार्वजनिक निर्माण विभाग वैर अधिशाषी अभियंता गोविंद सिंह मीणा के स्थानांतरण होने पर आज मंगलवार को दुलीचंद मीणा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। अधिशाषी अभियंता दुलीचंद मीणा भरतपुर जिले के कामां से स्थानांतरण होकर वैर सार्वजनिक निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण किया। अधिशाषी अभियंता मीणा ने बताया कि वैर विधानसभा की निर्माण से संबिधित सभी कार्यों को सुनिश्चित रूप से एवं सुनियोचित रूप से कराया जायेगा। विकास कार्यों को क्वालिटी से नियमित समय सीमा पर पूर्ण कराने की व्यवस्था की जायेगी। एवं कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।