राजस्थान सरकार के निःशुल्क वितरण योजनाओं को पलीता आयुर्वेद चिकित्सक के पास दवाओं का लंबे समय से अभाव
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुर्वेद चिकित्सक को दिखाने वाले रोगियों को निःशुल्क मिलने वाली आयुर्वेदिक दवाएं नहीं मिलने से रोगियों को मजबूरन बाहर से मंहगी दवाओं को बाजार से खरीदना पड़ रहा है। जिसमें राजस्थान सरकार के निःशुल्क दवा वितरण करने के दावे खोखले साबित हो रहें हैं। इधर आयुर्वेद चिकित्सक भूपेंद्र मीना ने बताया कि करीब एक साल से ऊपर से आयुर्वेदिक दवाएं नहीं आ रही है। इसलिए कुछ काडे वगैरहा से छोटी बीमारियों का इलाज करना पड़ रहा है।