मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरीक्षण: निर्देशन में सिमट गया निरीक्षण, कोई ठोस कार्यवाही नहीं

निर्धारित समय के अनुसार सीटों पर नहीं बैठते कुछ चिकित्सक

Jan 23, 2025 - 17:51
 0
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरीक्षण: निर्देशन में सिमट गया निरीक्षण, कोई ठोस कार्यवाही नहीं

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अलवर जिले के सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा राजगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने चिकित्सको की एक बैठक ली। बैठक में चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि राजगढ़ सीएचसी में चिकित्सक काफी है। आज चिकित्सको की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि इमरजेंसी होती है। जिसमे चिकित्सक नही मिल पाते है। जिसको लेकर बैठक में निर्देश दिए है कि रोस्टर इस तरीके से बनाया जाए की एक व्यक्ति मौजूद रहे और जो भी मरीज आये जो अटेंड हो जाये। उसके बाद सम्बंधित विशेषज्ञ को बुलाकर दिखवाया जाए। किसी भी तरीके से मरीज को ये नही कहा जाए कि क्वाटर पर जाकर दिखाए। उन्होंने बताया की ईमरजेंसी में इंजेक्शन ही मिलते है दवाइयां नही मिलती है। इसको लेकर प्रभारी को निर्देश दे दिए है की इमरजेंसी में दवाइयां ईशु करदे। इसके अलावा सीएमएचओ ने एक निजी लैब व मेडिकल स्टोर की जांच की गई। एक लैब में कोई व्यक्ति नही मिला था। 

किसी महिला चिकित्सक का उसमे रजिस्ट्रेशन टका हुआ मिला। लैब के पास के कमरों में कोई मौजूद नही मिला। मेडिकल स्टोर पर ये मिला कि बिना किसी चिकित्सा परामर्श के ही मरीजो को दवाइयां दे रहे थे तो उनको समझाया गया है। इसके लिए ड्रग औषधि के अधिकारियों को अवगत करवाऊंगा। सोनोग्राफी को लेकर उन्होंने बताया कि इस महीने में कुल 35 सोनोग्राफी हुई है।जोकि काफी कम है। इसको लेकर कहा गया है की प्रतिदिन करीब 10-20 सोनोग्राफी होनी चाहिए। राजगढ़ में गायनी की सोनोग्राफी के लिए दो चिकित्सक है। वही उन्होंने राजगढ़ में दो सोनोग्राफी सेंटरो को लेकर कहा कि मरीज शाम को तीन बजे बाद आते है। अगले दिन सुबह सोनोग्राफी करवाने का इंतजार नही करता है। दूसरा सीएचसी में जो दो सोनोग्राफी वाले चिकित्सक है वो महिला गर्भवती है। उन्ही की सोनोग्राफी कर सकते है। अन्य किसी मरीज की नही करते है क्योंकि हमारे पास सोनोलॉजिस्ट उपलब्ध नही है। गौरतलब रहे कि अस्पताल समय पर कुछ चिकित्सकों की अधिकतर सीटें खाली पडी रहती और चिकित्सक इधर उधर घूमने के अलावा आवासों पर बैठ कर रोगियों से फीस वसूली कर देखते रहते हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है