देवरा की घाटी के समीप 10 वर्षीय मादा बघेरा की मौत
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़-टहला सड़क मार्ग के मध्य स्थित कुंडला नाका के वीरपुर गांव के देवरा की घाटी के समीप 10 वर्षीय मादा बघेरा की पैर में पुरानी चोंट व डीहाईड्रेशन के कारण मंगलवार की सांय मृत्यु हो गयी। मादा बघेरा के पैर में चोंट आने व डीहाईड्रेशन होने पर उपचार के लिए सरिस्का से आरही रेस्क्यू टीम के आने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गयी तथा मृतक मादा बघेरे को शव राजगढ़ क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय परिसर में लाया गया। डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा ने बताया कि राजगढ़ रेंज में कुंडला नाके में मंगलवार को मृत मादा पेंथर की मौत हो गयी। जिसके एक पैर में घाव था। जोकि चल नही पा रहा था। जिसका चिकित्सको की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। जिसकी डीहाईड्रेशन की वजह से मृत होना बताया गया है। पोस्टमार्टम की रिर्पोट एक दो दिन में आजायेगी। जिसके कारण ये भी रहे है कि बघेरा काफी वृद्ध था। चिकित्सको के आधार पर उम्र करीब 10 वर्ष है। उन्होंने बताया कि कई बार आपसी झगड़े में पैर में चोंट आ जाती है तो चल फिरने में परेशानी हुई है। उसकी वजह से खाने का शिकार नही कर सका। उस कारण से मृत्यु हुई है। जहां डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम अशोक शर्मा, डीएसपी मनीषा मीना, थानाधिकारी रामजीलाल मीना सहित अन्य आला-अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की टीम से मृतक मादा बघेरा का पोस्टमार्टम करवाकर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय परिसर में अंतिम संस्कार किया गया।
- अनिल गुप्ता