भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक त्रिची, तमिलनाडु में डायमंड जुबली जम्बूरी का आयोजन
रतपुर स्काउट दल का नेतृत्वकरेंगे राउमावि बाछरैन के उपप्राचार्य गोविन्द सिंह डागुर
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक त्रिची, तमिलनाडु में डायमंड जुबली जम्बूरी का आयोजन होगा, जिसने भरतपुर स्काउट दल का नेतृत्व राउमावि बाछरैन के उप प्राचार्य गोविन्द सिंह डागुर (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट) करेंगे। त्रिचीपल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत और पड़ोसी देशों के करीब 15,000 स्काउट-गाइड भाग लेंगे। इसमें शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के साथ विश्व भ्रातृत्व, राष्ट्रीय एकता और जीवन कौशल सिखाने पर जोर दिया जाएगा। जम्बूरी का मुख्य उद्देश्य "सशक्त युवा, विकसित भारत" है। प्रतिभागियों को विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला और संस्कृति का आदान-प्रदान सिखाया जाएगा। जम्बूरी के लिए पूर्व अभ्यास शिविर जयपुर के जगतपुरा में आयोजित हो रहा है।