आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर निकाली रैली
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) राष्ट्रीय आरक्षण विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवाल के नेतृत्व में कस्बे में वाल्मीकि समाज द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य एससी वर्ग के भीतर असमानताओं को दूर करने के लिए एवं पूरे समुदाय की एकता और सामूहिक प्रगति को संरक्षित करना है।
आरक्षण के उपवर्गीकरण होने से इससे आरक्षण का लाभ उन लोगों तक पहुंचेगा जो वास्तव में वंचित हैं। इससे राजनीतिक दुरुपयोग पर भी रोक लगेगी। हमारी इस मांग से यह सुनिश्चित होता है कि अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति वाले लोग आरक्षण से बार-बार लाभ उठाने में सक्षम न हों। रैली कस्बे के मुख्य बाजार बस स्टैंड प्रमुख मार्गो से निकली गई।इस रैली में वाल्मीकि समाज के महिला पुरुष बच्चे आदि मौजूद रहे।