राजकीय विद्यालयों और कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
धामेड़ा रोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी नारायणपुर में 76 वां गणतंत्र दिवस प्रधानाचार्य चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम यादव थे ध्वजारोहण के तत्पश्चात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण किया अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रधानाचार्य ने कहा सभी को जीवन में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए तथा विद्यार्थियों को मेहनत करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए। डॉ भीम सिंह जाट ने गणतंत्र पर्व के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ अर्थात समान नियम लागू हुए हमारे संविधान में बताए गए कानून गरीब, अमीर, जनप्रतिनिधि सभी के लिए समान लागू होते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय तथा ग्रामवासियों की ओर से पारितोषिक ईनाम दिया गया । ग्राम पंचायत कार्यालय गढ़ी में भी गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान मातादीन गुर्जर द्वारा झंडा फहराया गया, गणतंत्र दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी में इस अवसर पर ग्रामवासी हेतराम यादव, सत्यनारायण, कैलाश, रेवड राम आदि तथा स्टाफ भूपेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, जगदीश सैनी, मुखराम जाट, कृष्ण योगी, कमलेश मीणा, रामकिशन मीणा आदि एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया तथा प्रसाद वितरण किया गया मंच संचालन कैलाश सैनी ने किया।