गणतंत्र दिवस के अवसर पर 76 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित ,कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अलवर, रामगढ़
रामगढ में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर उपखंड के कई दर्जन उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों एवं प्रतिभाओं को रविवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र कुमार थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह चौधरी प्रधानाचार्य जसवंत सिंह वह प्रधानाचार्य अर्पणा दुबे मौजूद रहे । अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने रेलवे फाटक के पास ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली । इस दौरान यहां पर विद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई । उपखंड अधिकारी व विधायक पंचायत समिति प्रधानने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभाओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए ।