गणतंत्र दिवस का 76वां समारोह जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया:वीरांगनाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

Jan 26, 2025 - 21:12
 0
गणतंत्र दिवस का 76वां समारोह जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया:वीरांगनाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

कोटपूतली-बहरोड़, 26 जनवरी (भारत कुमार शर्मा)

जिलेभर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, कोटपूतली के खेल मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

परेड ने मार्च पास्ट कर दी सलामी
समारोह में 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर,14वीं बटालियन आरएसी, जिला पुलिस दल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, एलबीएस कॉलेज एनसीसी, शिव सरस्वती उमावि की नेवल एवं आर्म्ड विंग, हंस कॉलेज की टुकड़ी, सरदार राउमा विद्यालय से एनसीसी, स्काउट-गाइड व 7वीं आरएसी के पुलिस बैण्ड की टुकडियों ने परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। पुलिस के बैण्ड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। 

राज्यपाल के संदेश का पठन
समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने किया एवं सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाए देते हुए लोकतंत्र की महत्ता बताई व विकास कार्यों की जानकारी दी।

वीरांगनाओ और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन ने शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 40 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

राष्ट्र की प्रगति में प्रत्येक नागरिक का अहम योगदान - जिला कलेक्टर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के बलबूते पर हमें यह आजादी व लोकतंत्र मिला है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि आजादी के बाद सम्प्रभुता पूर्ण गणतंत्र को अंगीकार कर सम्प्रभुता पूर्ण राज्य की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि इस दिन को हम अपने लोकतंत्र, संविधान और भारतीय नागरिकों के अधिकारों के प्रति समर्पण के रूप में मानते हैं. हमारे संविधान निर्माताओं ने एक ऐसा संविधान तैयार किया जो सभी नागरिकों को समान अधिकार और न्याय दिलाने का वचन देता है। आज भारत विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक है और इसका श्रेय हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की मेहनत और समर्पण को जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र के गौरव और समृद्धि की कुंजी हमारे नागरिकों की मेहनत, ईमानदारी और समर्पण में है, खासकर हमारे जिले में, जहां हर नागरिक का जीवन बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं और पहल चल रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, जल संरक्षण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य केवल सरकारी कार्यों का पालन नहीं है, बल्कि समाज में समानता, विकास और समृद्धि की भावना स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें। सभी वर्गों की भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होगा, सभी के समन्वित प्रयासों से हम एक आदर्श जिले और एक विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2024-25 में जिले को दी गई विभिन्न सौगातों के बारे में बताते हुए आमजन को ये संकल्प लेने को कहा कि हम अपने सम्मिलित प्रयासों से देश के विकास में योगदान देंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और मजबूत भविष्य का निर्माण करेंगे।

देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश की एकता में अखण्डता प्रदर्शित करने वाले देशभक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों के क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी गीत, गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल गोरधनपुरा द्वारा नशा मुक्ति की थीम पर, डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा नृत्य एवं राजकीय सरदार उ. मा. वि.  के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न राज्यो के लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। 

झांकियों में दिखाया विकास
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकालकर विभागीय योजनाओं एवं निर्णयों से आमजन के जीवन में आये बदलाव एवं विभागीय उपलब्धियों को दर्शाया गया। नगर परिषद कोटपूतली  द्वारा स्वच्छ कोटपुतली - अपना अभिमान थीम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेरा स्वास्थ्य- मेरी जिम्मेदारी, कृषि विभाग द्वारा उच्च तकनीकी आधारित कृषि एवं उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा परवाह, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं विद्युत विभाग द्वारा सोलर लगवाएं - बिजली बिल से छुटकारा पाएं थीम पर झांकी निकाल कर विभागीय कार्यक्रमों को झांकियों में दर्शाया गयाl 

विजेताओं का किया सम्मान
परेड एवं मार्च पास्ट में निर्णायक समिति द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार प्रथम स्थान पर 7वीं बटालियन आरएसी, द्वितीय पर शिव सरस्वती उ मा वि की नेवल विंग एवं तृतीय स्थान पर जिला पुलिस दल की टुकड़ी रही. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय स्थान पर गैलेक्सी इंटरनेशनल एवं डिस्कवरी स्कूल एवं तृतीय स्थान पर सरदार रा उ मा वि के प्रतिभागी रहे. इसी क्रम में झांकियों में प्रथम स्थान पर कृषि विभाग की झांकी, द्वितीय पर नगर परिषद एवं तृतीय स्थान पर वन विभाग की झांकी रही जिन्हें अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र गान की धुन पर समारोह का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बलवंत सिंह और मनीषा यादव ने किया।

समारोह में उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, तहसीलदार रामधन गुर्जर, नायब तहसीलदार पिंकी एवं नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज के विभिन्न वर्गो के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यालयाध्यक्षों ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के 76वें समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर ने कलक्टर निवास तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, नगर परिषद, बोर्ड, निजी कार्यालय, औद्योगिक ईकाईयों एवं प्रतिष्ठानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा शहर के प्रमुख चौराहों एवं राजकीय भवनों पर रंगोली निर्माण व आकर्षक रोशनी की गई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................