विभिन्न मांगों की लेकर आशा सहयोगिनियों ने सौपा ज्ञापन, मांगे पूरी नही होने तक कार्य बहिष्कार किया

Sep 23, 2020 - 21:08
 0
विभिन्न मांगों की लेकर आशा सहयोगिनियों ने सौपा ज्ञापन, मांगे पूरी नही होने तक कार्य बहिष्कार किया

किशनगढ़बास अलवर

किशनगढ़बास। कस्बे के सरकारी अस्पताल पर आशा सहयोगनियों अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल गोड़ को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि आशा सहयोगिनियों  ने अपने स्थायीकरण व मानदेय बढ़ाने तथा एक ही विभाग में काम करने की मांग रखते हुए कार्य बहिष्कार की बात कही।आशा सहयोगनियों ने बताया की सरकार उनसे 2 विभागों का कार्य करवाती है और मानदेय बहुत कम देती हैउन्हें एक ही विभाग में स्थाई किया जाएदो विभागों के काम करने से मानसिक व आर्थिक शोषण हो किया जा रहा है। साथ ही मानदेय भी बढ़ोतरी की जाने की मांग रखी। आशाओं ने बताया कि कोरोना सर्वे का मानदेय भी मिलना बंद हो गया है।  समय पर मानदेय नहीं मिलता जबकि प्रतिदिन सर्वे करवाया जा रहा है समय पर मानदेय नहीं मिलता है और स्टेशनरी सर्वे प्रपत्र फोटोकॉपियां का खर्च भी हम स्वयं वहन करना पड़ रहा है। मांगे पूरी नही होने तक किशनगढ़ बास ब्लॉक की सभी आशा सहयोगिनी ने कार्य बहिष्कार किया है।

 इस अवसर पर रेखा रानी, सरोज यादव, मीरा देवी, धर्मा, सुनीता, पवित्रा, राजबाला, सुमन, कविता, रामकला, अंतू देवी, बबीता आदि मौजूद आशा सहयोगिनी मौजूद रही

श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow