उदयपुरवाटी शिशु वाटिका विद्यालय में सूर्य सप्तमी पर किया सूर्य नमस्कार
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित शिशु वाटिका विभाग उदयपुरवाटी में सूर्य सप्तमी के दिन सोमवार को शिशु कक्षा के भैया बहिने, आचार्य, आचार्या दीदीयां व अन्य ने सूर्य नमस्कार किया। शिशु वाटिका विभाग उदयपुरवाटी के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि शिशु वाटिका के उपस्थित सभी भैया बहिनों ,आचार्य,आचार्या दीदीयों तथा अन्य सहित कुल 109 उपस्थित जनों ने कुल 1090 बार सूर्य नमस्कार किया। सभी ने मंत्र उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार के सभी स्टेप पूरे किए। सूर्य नमस्कार व योग दिवस की उपलब्धियाें को कार्यक्रम मे बताया। भारतीय संस्कृति व जीवन शैली में इनकी बड़ी अहमितय है।
इन्होंने ऊं मित्राय नम: , ऊं रवैये नमः, ऊं सूर्याय नमः, ॐ भानवे नमः, ऊं खंगाय नमः, ॐ पूष्णे नमः, ऊं हिरण्यगर्भाय नमः, ॐ मरीचय नमः, ॐ आदित्याय नमः, ॐ सावित्रे नमः, ॐ अर्काय नमः आदि दस सूर्य नमस्कार के मंत्र बोल कर योग किया।