किसानों के लिए एग्रीस्टैक योजना: 5 फरवरी से जुरहरा तहसील क्षेत्र में लगेंगे कैंप, प्रत्येक किसान को मिलेगी 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी
जुरहरा (डीग/ योगेन्द्र द्विवेदी) किसानों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अनेक क्षेत्रों में नई पहल की जा रही है। इसी क्रम में एग्रीस्टैक किसान केन्द्रित समाधान उपलब्ध करवाने की दिशा में महत्वाकांक्षी पहल है, इससे कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की शुरूआत होगी। इसके अन्तर्गत किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार करते हुए प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। इससे किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सुगमता एवं पारदर्शिता आएगी। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर दिसम्बर में सीकर जिले से इस मिशन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया था।
किसानों को सशक्त करने के लिए एग्रीस्टैक योजना के तहत 5 फरवरी से जुरहरा तहसील में लगने वाले शिविरों के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर बेहतर तैयारियां की जा चुकी है
तहसीलदार संदीप जैन ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें साथ ही अधिक से अधिक संख्या में किसानों का इन शिविरों में भाग लेना सुनिश्चित कराएं, ताकि वह फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाकर सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। एग्रीस्टैक योजना में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।
तहसील संदीप जैन ने बताया कि अभियान के पहले दिन 5 फरवरी से तहसील क्षेत्र में शिविर लगाए जाएगे, जहां प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जाएगी।
यह होगा विवरण/ आवश्यक दस्तावेज- फार्मर आईडी में किसान का नाम, पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले खेत का खसरा नम्बर, उसके हिस्से वाले खेत का खसरा नम्बर, मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर।
किसानों को यह मिलेगा फायदा
- -पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आसानी से मिल सकेगी।
- -फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी।
- -खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा।
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए -किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- -किसानों के कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।
- ग्राम पंचायतवार कैम्प चार्ट
5 फरवरी से 7 फ़रवरी - अटल सेवा केंद्र जुरहरा और नोनेरा
10 फरवरी से 12 फरवरी - अटल सेवा केंद्र पाई और ग्राम पंचायत सहेड़ा
13 फरवरी से 15 फरवरी- अटल सेवा केंद्र एचवाडा और नोगावा
17 फरवरी से 19 फरवरी- अटल सेवा केंद्र भण्डारा, ग्राम पंचायत बामनी और अटल सेवा केंद्र गांवड़ी
20 फरवरी से 22 फरवरी - ग्राम पंचायत खेड़ली गुमानी, जुरेहरी और अटल सेवा केंद्र सोनोखर में कैंप आयोजित होंगे