महात्मा गांधी स्कूल को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना: एक सिलेंडर व भगोना सहित अन्य समान पार
मेहंदीपुरबालाजी (चेतन सिंह गुर्जर) मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गुर्जर सीमला गांव में स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल गुर्जर ढाणी मीना सीमला में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया चोरों ने स्कूल में बने रसोई में रखे एक सिलेंडर व एक भगोना मय ढक्कन और एक गमला चोरी हो गया घटना की जानकारी लगते ही स्कूल स्टाफ और गांव वाले मेहंदीपुर बालाजी थाना पहुंचा लेकिन वहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया गया और जांचकर रिपोर्ट दर्ज करने का हवाला दिया गया स्कूल प्रशासन ने मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है
आखिर कब लगेगा चोरी पर अंकुश - रात्रि गस्त नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है लेकिन पुलिस कोई कारवाई नही कर रही ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिस गस्त होती तो चोर इस तरह चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाते ग्रामीणों ने रात्रि गस्त करवाने की मांग की है