डंपर की टक्कर से युवक की मौत :सात दिन पूर्व मृतक के दादा की हुई थी मौत
अलवर,राजस्थान
अलवर के उधोग नगर थाना क्षेत्र में एक जने की डंपर की टक्कर से मौके पर मौत हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार दीपू पुत्र माधोसिंह निवासी झारेडा को एक डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। चालक डंपर को छोड़ कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर उधोग नगर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घटना से आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौरतलब रहे कि सात दिन पूर्व मृतक के दादा की मौत हो गई थी।कि अब उसके पोते की मौत हो जाने से घर में सूचना मिलने पर कोहराम मच गया।
- अनिल गुप्ता