टैक्टर चोरी करने आऐ चोरो ने वृद्व मालिक को कुचल कर की हत्या चोर टेक्टर छोड हुए फरार
कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव राफ में बीती रा़ित्र को चोर वृद्व मालिक पर टैक्टर चढाकर हत्या कर फरार हो गए है।पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराके षव परिजनो को सौप दिया है।

पहाडी (डीग) कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव राफ में बीती रात्रि को चोर वृद्व मालिक पर टैक्टर चढाकर हत्या कर फरार हो गए है।पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिया है।
विडियो
राफ निवासी मृतक के पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने बताया है शनिवार रात्रि को हम सभी अपने घर मे सौ रहे थे। पिता बंसताराम सर्मा 75 वर्श पुत्र ग्यासी राम शर्मा रात्रि को अपनी चारपाई विछाकर मैन गेट पर सो रहे थे। वही टैक्टर खडा हुआ था। तीन चार आदमी टेक्टर चोरी की नियत से आऐ। चोरो ने टेक्टर स्टार्ट कर ले जाने लगे टैक्टर सोते हुए पिता पर चढ दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी पहचे तो गांव का विकास पुत्र पतराम गूर्जर व अन्य साथी टेक्टर छोडकर भाग छूटे। परिजन घायल पिता को लेकर नगर के प्राईवेट पटेल हाॅस्पीटल मे पहुचे।जहाॅ उन्हे मृत घोशित कर दिया। रिर्पोट में बताया है कि मृतक बंसताराम का हाथ व सीना टैक्टर से कुचल गऐ थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पहाडी सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौप दिया है। आरोपिओ की तलाश शुरू कर दी है।






