भुसावर उपखंड क्षेत्र की सड़के बदहाल स्थिति में होने के कारण अपनी दुर्दशा पर बहा रही आंसू , प्रशासन मौन
वैर भरतपुर .. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली भुसावर उपखंड इलाके की सड़के ज्यादातर अभी भी बदहाल स्थिति में होने के कारण अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रही है । पांच महीने पहले पीएम ग्राम सड़क योजना में 3 करोड़ 65 लाख रुपए से निर्मित सड़क खेड़ली मोड़ से कंचनपुरा तक बनी थी। जिसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं । सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार की कथित लापरवाही की वजह से गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते हुए सड़क निर्माण कार्य करा कर कार्य की इतश्री कर दी गई।जिसका जिता जागता उदाहरण मौके पर अपनी कहानी बयां करती हुई सड़क बता रही है।अभी तक सड़क पर विभाग के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण नहीं हुआ है ।
भुसावर उपखंड को जोड़ने वाली सड़क भुसावर से दीवली, भुसावर से छौंंकड़बाड़ा कला स्थित कंचनपुरा से सलेमपुर खुर्द की तरफ जाने वाली एक किलोमीटर सड़क की हालत बदहाल बनी हुई है। भुसावर उपखंड की इन सड़कों में काफी गहरे गड्ढे बने हुए हैं। लोगों ने बताया कि इलाके में हल्की बारिश हो जाने से सड़कों में बने गहरे गड्ढे पानी से लबालब हो जाते हैं। इन गहरे गड्ढों को बचाते समय कभी-कभी तो वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो जाते हैं। बच्चे बुजुर्ग लोगों का इन सड़कों से निकलना दुभर हो गया है।सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इलाके की टूटी पड़ी सड़कों की बदहाली की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उपखंड भुसावर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बार-बार सूचित करने पर भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।